रविवार को अटल सुरंग से रिकॉर्ड 5,450 वाहन गुजरे,यातायात बाधित करने के लिए 15 पर्यटक गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में 13,058 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे के नीचे बने अटल सुरंग को रविवार को रिकॉर्ड 5,450 वाहनों ने पार किया.

रविवार को अटल सुरंग से रिकॉर्ड 5,450 वाहन गुजरे,यातायात बाधित करने के लिए 15 पर्यटक गिरफ्तार

क्टूबर में उद्घाटन के बाद से एक ही दिन में इस सड़क का इस्तेमाल करने वाले वाहनों की यह सबसे अधिक संख्या है.

शिमला:

हिमाचल प्रदेश में 13,058 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे के नीचे बने अटल सुरंग को रविवार को रिकॉर्ड 5,450 वाहनों ने पार किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि मनाली की ओर से 2,800 वाहन सुरंग में घुसे, वहीं लाहौल की ओर से 2,650 वाहन आए. उन्होंने बताया कि अक्टूबर में उद्घाटन के बाद से एक ही दिन में इस सड़क का इस्तेमाल करने वाले वाहनों की यह सबसे अधिक संख्या है.

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि इस बीच, पुलिस ने सुरंग के अंदर यातायात में बाधा डालने के लिए रविवार को दिल्ली के सात पर्यटकों सहित 15 पर्यटकों को गिरफ्तार किया और दो वाहनों को जब्त किया. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com