कोलकाता की व्यस्ततम रेड रोड के नीचे मिली सुरंग, पुलिस आई सकते में

कोलकाता की व्यस्ततम रेड रोड के नीचे मिली सुरंग, पुलिस आई सकते में

कोलकाता की व्यस्तम रेड रोड के नीचे मिली सुरंग

कोलकाता की सबसे बड़ी और सबसे व्यस्त सड़कों में से एक सड़क, रेड रोड, पर एक सुरंग मिली है। लोकल पुलिस के मुताबिक, यह ड्रग एडिक्ट्स का काम है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन्होंने भी यह सुरंग खोदी है वे कॉपर के तार और बिजली की वायरिंग में होने वाली अंडरग्राउंड स्टील की प्लेट्स को चुरा कर ले जाने की तैयारी में थे। इस सारे सामान की ब्लैक मार्केट में मोटी रकम मिलती।

हाई सिक्यॉरिटी जोन एरिया है यह...
वरिष्ट अधिकारी सूचना मिलते ही इस इलाके में पहुंचे। यह एऱिया पहले से ही हाई सिक्यॉरिटी जोन के तहत आता है। क्योंकि, यह सीधे आर्मी की ईस्टर्न कमांड के हेडक्वॉर्टर से जोड़ता है।
 

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह काम ड्रम एडिक्ट्स का है।

फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं...
कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (हेडक्वॉर्टर) राजीव मिश्रा के मुताबिक, हालांकि कुछ जांच अभी होनी बाकी हैहै लेकिन इसमें आतंकवादियों से जुड़ा कोई एंगल नहीं मिला है। हम 2013 में गिरफ्तार किए गए उन पांच लोगों के बारे में छानबीन कर रहे हैं जो ऐसी ही एक टनल खोदते हुए गिरफ्तार किए गए थे। फिलहाल लगता है कि यह ड्रग अडिक्ट्स का काम है जो तार चुराकर और उसे बेचकर पैसा बनाना चाहते थे। हालांकि इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पहले भी सुरंग खोदने की कोशिश हुई थी..
दिसंबर 2013 में भी सुरंग खोदने की कोशिश हुई थी। तब इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।