आम आदमी पार्टी RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को दे सकती है राज्यसभा का टिकट

पार्टी के उच्च सूत्रों के मुताबिक अलग अलग क्षेत्रो के विशेषज्ञों को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार चल रहा है.

आम आदमी पार्टी RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को दे सकती है राज्यसभा का टिकट

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ( फाइल फोटो )

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टीअगले साल होने वाले राज्यसभा चुनाव में पार्टी में बाहर के लोगों को टिकट दे सकती है. दिल्ली से 3 राज्यसभा सांसद मनोनीत होने है और तीनों ही सीट आम आदमी पार्टी को तय करनी है. पार्टी के उच्च सूत्रों के मुताबिक अलग अलग क्षेत्रो के विशेषज्ञों को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार चल रहा है. ऐसा ही एक नाम आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का भी है.

आम आदमी पार्टी में अंदर ही अंदर उबाल, कुमार विश्वास ने कहा- 'हम' बोले तो क्या होगा?

सूत्रों के मुताबिक ऐसा करने से पार्टी के भीतर की गुटबाजी पर भी रोक लगेगी. पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास खुलकर अपने लिए राज्यसभा सीट मांग चुके हैं. अगर पार्टी बाहर के लोगों को मनोनीत करने का फैसला लेती है, तो उनके लिए भी खुद के लिए दबाव बनाना मुश्किल हो जाएगा.

वीडियो : कुमार विश्वास ने देखिए क्या कहा
गौरतलब है कि पिछले ही हफ्ते कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के कुछ नेता राज्यसभा का टिकट पाने के लिए विधायकों के साथ सांठगांठ कर रहे हैं. कुमार विश्वास इस बात से नाराज हैं क्योंकि उनको बीजेपी का एजेंट कहने वाले विधायक अमानतुल्ला खान का निलंबन वापस कर लिया गया है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com