यह ख़बर 03 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आम आदमी पार्टी के विधायक आज राष्ट्रपति से मिलकर दिल्ली में जल्द चुनाव कराने का अनुरोध करेंगे

'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी के सभी 27 विधायक दिल्ली विधानसभा को भंग करने का अनुरोध लेकर आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'आप' के सभी विधायक गुरुवार को 6:30 बजे राष्ट्रपति से मिलकर उनसे दिल्ली विधानसभा भंग करने और चुनाव कराने का अनुरोध करेंगे।

'आप' नेता ने ट्वीट किया, भाजपा दिल्ली में खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है और हमारे विधायकों से बार-बार संपर्क कर रही है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी पत्र लिखकर कहा कि उनकी पार्टी के कुछ लोग 'आप' के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

केजरीवाल ने लिखा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपके कुछ लोग खरीद-फरोख्त में शामिल हो रहे हैं और हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने पत्र में लिखा, यदि दिल्ली भाजपा वाकई चुनाव कराना चाहती है, तो उसे इसके बारे में लिखित तौर पर उप-राज्यपाल को कहना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द चुनाव हो सके। दिल्ली भाजपा को 4 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में भी यह साफ-साफ कहना चाहिए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com