यह ख़बर 23 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आम आदमी पार्टी ने कानूनमंत्री सोमनाथ भारती का साथ देने का फैसला किया

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ने विदेशी महिलाओं से अभद्र व्यवहार के मामले में फंसे दिल्ली के कानूनमंत्री सोमनाथ भारती का साथ देने का निर्णय किया।

पार्टी ने काफी मंथन के बाद इस संबंध में निर्णय लिया है। सूत्रों का कहना है कि भारती को पार्टी ने मीडिया से दूरी बनाने और अपने कुछ बयानों पर खेद व्यक्त करने की सलाह दी है।

पार्टी ने भारती को भाजपा नेता अरुण जेटली और वकील हरीश साल्वे के खिलाफ दिए बयान पर माफी मांगने की भी सलाह दी है।

वहीं पार्टी का कहना है कि इस बात का एक भी सबूत नहीं है कि भारती ने यूगांडा की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया था।

गौरतलब है कि दिल्ली के कानूनमंत्री सोमनाथ भारती ने मालवीय नगर के खिरकी एक्सटेंशन इलाके में 15-16 की रात एक इलाके में आधी रात को छापा मारा। दिल्ली पुलिस के मना करने के बाद भी भारती के छापे कार्रवाई और विदेशी महिलाओं के साथ कथित अभद्र भाषा और धक्का-मुक्की की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मामले में विदेशी महिलाओं की शिकायत और कानून को अपने हाथ में लेने के चलते महिला आयोगों के अलावा विपक्षी दलों ने सोमनाथ भारती पर कार्रवाई की मांग की है। महिला आयोग ने तो सोमनाथ भारती को अपने समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है।