यह ख़बर 12 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली सरकार आज कैबिनेट में लाएगी स्वराज बिल

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार आज कैबिनेट में स्वराज बिल लेकर लाएगी। ऐसी संभावना है कि आज ही कैबिनेट इसे पास करके दिल्ली विधासनभा में भेज देगी। स्वराज बिल के जरिये आम आदमी पार्टी सत्ता की बागडोर जनता के हाथ में सौंपने का दावा कर रही है।

दिल्ली सरकार के मुताबिक, इस बिल के जरिये दिल्ली में मोहल्ला सभा बनेंगी, जिनके पास अपने−अपने इलाकों की समस्याओं को निपटाने का अधिकार होगा।

गुरुवार से दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत होने वाली है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि 13 फरवरी को सदन में वह जनलोकपाल बिल पेश करेंगे। अब दिल्ली सरकार स्वराज बिल को इसी सत्र में पेश करने की तैयारी में है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं सूत्रों का कहना है कि उपराज्यपाल को अब तक ना तो जनलोकपाल बिल का प्रारूप उपलब्ध कराया गया है और न ही स्वराज बिल को लेकर उन्हें कोई जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि विधानसभा में बिलों को पेश करने से पहले उप-राज्यपाल की मंजूरी जरूरी है।