यह ख़बर 12 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आरुषि-हेमराज हत्याकांड में 25 नवंबर को आएगा फैसला

राजेश और नूपुर तलवार का फाइल फोटो

गाजियाबाद:

आरुषि और हेमराज हत्याकांड में 25 नवंबर को फैसला आ सकता है। गाजियाबाद की सीबीआई अदालत में इस मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है। आरुषि और हेमराज की हत्या के मुख्य आरोपी राजेश और नूपुर तलवार हैं।

दरअसल, राजेश और नूपुर आरुषि के मां−पिता हैं और सीबीआई का कहना है कि इस मामले के सारे सबूत इन्हीं दोनों तक पहुंचते हैं। अभियोजन पक्ष ने इसमें 39 गवाह पेश किए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि मामला 15 मई 2008 की रात का है, जब आरुषि नोएडा के अपने घर में मृत पाई गई। पहले पुलिस ने नौकर हेमराज पर शक किया। लेकिन दो दिन बाद हेमराज का शव उसी मकान की छत पर मिला और कहानी बदल गई।