प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अच्छे दिन' आ गए, किसी के खिलाफ भेदभाव बर्दाश्त नहीं

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'अच्छे दिन' आ चुके हैं, लेकिन कुछ लोग हमारे कामों को धूमिल करने में लगे हैं। मोदी पर 'अच्छे दिन' को चुनावी जुमले के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप पिछले काफी समय से विपक्ष मढ़ता रहा है।

प्रधानमंत्री ने विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक पर विपक्ष के विरोध को ‘राजनीति से प्रेरित’ करार देते हुए कहा कि जब पिछली सरकार यह विधेयक लायी थी तो बीजेपी ने इसकी खामियों के बावजूद किसानों के हित में इसका समर्थन किया था।

पीएम मोदी ने यूनिवार्ता न्यूज एजेंसी के साथ इंटरव्यू में कहा, 'उस समय हमने यह सोचकर इसका समर्थन किया था कि इससे किसानों का हित होगा।'

मोदी ने कहा, कांग्रेस मेरे भाषणों पर नहीं बल्कि अपने घोटालों पर शर्मिंदा हो तो ज्यादा बेहतर है। यही नहीं उन्होंने कहा, मेरी सरकार पर न तो भ्रष्टाचार का आरोप है न ही घोटाले का आरोप।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में सांप्रदायिक सौहार्द पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी संप्रदाय के खिलाफ हिंसा या भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।