यह ख़बर 19 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

रसूख के चलते 'आदर्श' में कइयों को मिले फ्लैट : गिडवानी

खास बातें

  • गिडवानी ने कहा कि अवहद और प्रभु और पाटील को राजनीतिक रसूख के चलते सदस्यता दी गई।
मुंबई:

आदर्श हाउसिंग सोसाइटी के एक प्रमुख प्रमोटर कन्हैया लाल गिडवानी ने गुरुवार को एक न्यायिक समिति के सामने स्वीकार किया कि विधायक जितेन्द्र अवहद, सांसद सुरेश प्रभु और श्रीनिवास पाटील जैसे लोगों को उनके राजनीतिक रसूख के चलते सोसाइटी की सदस्यता दी गई। गिडवानी ने दो सदस्यीय समिति के समक्ष कहा कि अवहद (राकांपा) और प्रभु (शिवसेना) और पाटील (राकांपा) को सदस्यता दी गई क्योंकि ये भी उनके जैसे लोग थे। गौरतलब है कि गिडवानी राज्य विधान परिषद के पूर्व सदस्य हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com