अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- शैतानों को शास्त्रों का उल्लेख नहीं करना चाहिए

अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा पर पलटवार किया और कहा कि ‘‘डेविल शुड नॉट साइट स्क्रिप्चर्स’’

अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- शैतानों को शास्त्रों का उल्लेख नहीं करना चाहिए

अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर किया पलटवार
  • शैतानों को शास्त्रों का उल्लेख नहीं करना चाहिए- अधीर रंजन
  • इन लोगों ने (बीजेपी) सोनिया गांधी के बारे में खराब बातें कही हैं- अधीर
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के खिलाफ अपनी टिप्पणी को लेकर भाजपा द्वारा उनको निशाना बनाये जाने पर मंगलवार को पलटवार किया और कहा कि ‘‘डेविल शुड नॉट साइट स्क्रिप्चर्स'' यानी शैतानों को शास्त्रों का उल्लेख नहीं करना चाहिए. भाजपा के मंत्रियों और सदस्यों ने चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह के लिए ‘‘घुसपैठिया'' शब्द के इस्तेमाल के खिलाफ लोकसभा और राज्यसभा में विरोध किया और उनसे माफी की मांग की.

अधीर रंजन ने निर्मला सीतारमण को बोला ‘निर्बला', तो वित्त मंत्री बोलीं- BJP में हर महिला ‘सबला'

संसद के बाहर संवाददाताओं ने जब चौधरी से भाजपा द्वारा उनकी टिप्पणी पर हमले के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ क्या कोई विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया जा सकता है, उन्हें अधिकार है. यदि आप रिकॉर्ड देखेंगे, इन लोगों ने सोनिया गांधी के बारे में इतनी खराब बातें कही हैं... विदेशी, इतालवी.., मैं कहूंगा कि शैतानों को शास्त्रों का उल्लेख नहीं करना चाहिए.''

PM मोदी-अमित शाह को 'घुसपैठिया' बताने के बाद अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने वित्त मंत्री को कहा- 'निर्बला सीतारमण'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीतारमण को ‘‘निर्बला'' कहने वाली उनकी टिप्पणी को लेकर एक अन्य सवाल पर, चौधरी ने कहा कि यह एक सरल हिंदी भाषा का शब्द है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई हिंदी भाषा नहीं समझ सकता तो मैं क्या कर सकता हूं? यही नहीं पिछले दिन भी, निर्मला सीतारमण ने खुद मेरे विचार, मेरे बयान पर जवाब दिया था. इस पर सदन के अंदर निर्णय होगा.''



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)