अयोध्‍या में जल्‍द बनाया जा सकता है रामायण संग्रहालय, योगी आदित्‍यनाथ ने केंद्र से की बातचीत- सूत्र

अयोध्‍या में जल्‍द बनाया जा सकता है रामायण संग्रहालय, योगी आदित्‍यनाथ ने केंद्र से की बातचीत- सूत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा से यहां भेंट की. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा से यहां भेंट की. माना जा रहा है कि उन्होंने अयोध्या में रामायण संग्रहालय की स्थापना पर चर्चा की.

सूत्र के अनुसार, दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश में पर्यटन से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की. इसमें रामायण संग्रहालय पर भी बात हुई. केंद्र इसके लिए 154 करोड़ रुपये पहले ही आवंटित कर चुका है.

सूचनाओं के अनुसार, आदित्यनाथ ने संग्रहालय बनाने संबंधी केंद्र सरकार का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और एक सप्ताह के भीतर इसके लिए जमीन मुहैया कराने की हामी भरी है.

नव-नियुक्त मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू से भेंट की और राज्य में शहरी विकास की विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की.

उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर सीट से सांसद महेश शर्मा ने पिछले वर्ष संग्रहालय के लिए प्रस्तावित स्थल का दौरा किया था. यह राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के विवादित स्थल से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com