यह ख़बर 05 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जालंधर : अफ्रीकी छात्र की बेरहमी से पिटाई, कोमा में

खास बातें

  • अफ्रीकी देश बुरूंडी से आए इस छात्र को तीन महीने पहले कुछ लोगों ने पीटा था जिसके बाद वह कोमा में चला गया था और पटियाला के अस्पताल में भर्ती है।
जालंधर:

पंजाब के जालंधर में पढ़ने आए एक अफ्रीकी छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। अफ्रीकी देश बुरूंडी से आए इस छात्र को तीन महीने पहले कुछ लोगों ने पीटा था जिसके बाद वह कोमा में चला गया और पटियाला के अस्पताल में भर्ती है।

उसे कुछ समय से वेंटिलेटर पर भी रखा गया है। बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय लड़कों और छात्रों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई जिसमें अफ्रीकी छात्र के सिर पर ज्यादा चोट लग गई। जालंधर पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर छात्र के पिता का कहना है कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को मदद के लिए दो बार चिट्ठी लिखी लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com