यह ख़बर 25 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

चाय की दुकान के बाद अब चलता फिरता 'नमो' मछली स्टॉल

चेन्नई:

चाय की स्टाल के नाम भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर रखे जाने के बाद भाजपा ने अब एक अन्य अनूठी चुनाव प्रचार पहल 'नमो मछली' की चलती फिरती स्टॉल शुरू की है, ताकि लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं से संपर्क साधा जा सके।

कार्गो वैन में शुरू की गई इस चलती फिरती स्टॉल में 150 किग्रा ताजा मछली होगी। इसमें लोकप्रिय 'शंकरा' सहित मछलियों की कई किस्में होंगी। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इला गणेशन ने यहां प्रसिद्ध मरीना तट पर इस स्टॉल का उद्घाटन किया।

तट के समीप नोचीकुप्पम के लोगों को मछलियों की किस्मों को मुफ्त में बांटा गया। 'लाभार्थियों' को टोकन पहले से ही वितरित कर दिए जाएंगे और हर व्यक्ति को चुनी हुई किस्म की मछली का आधा किलो का पैक प्रदान किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भाजपा के राज्य महासचिव वनथी श्रीनिवासन ने बताया कि चलती फिरती स्टॉल चेन्नई के हर विधानसभा क्षेत्र में जाएगी और बुधवार से मछलियों को बेहद वाजिब दामों पर बेचेगी।