महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले, सामने आई ये वजह 

मुंबई के बाद अब गुजरात में उत्तर भारतीयों, खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर हमले का मामला सामने आया है.

महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले, सामने आई ये वजह 

पुलिस ने हमले के संबंध में अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया है.

अहमदाबाद:

मुंबई के बाद अब गुजरात में उत्तर भारतीयों, खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर हमले का मामला सामने आया है. गुजरात के साबरकांठा जिले में पिछले हफ्ते 14 माह की बच्ची से कथित तौर पर रेप के आरोप में बिहार के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद राज्य के कई हिस्सों में गैर गुजरातियों को निशाना बनाया जा रहा है. यूपी और बिहार के निवासियों पर चुन-चुनकर हमले किये जा रहे हैं. पुलिस ने अब तक इस तरह के हमले के मामले में कुल 150 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने बताया कि इस तरह के हमले पिछले एक हफ्ते में गांधीनगर, मेहसाना, साबरकांठा, पाटन और अहमदाबाद जिलों में हुए हैं.

2019 में नरेंद्र मोदी को सत्ता से दूर रखने के लिए गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला ने बनाया यह 'प्लान'

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सोशल मीडिया पर गैर गुजरातियों खासकर बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ घृणा संदेश प्रसारित होने के बाद ये हमले हुए. पुलिस ने बताया कि 28 सितंबर को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे के पास एक गांव में 14 माह की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार हुआ था. उन्होंने बताया कि बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू नाम के मजदूर को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्होंने कहा कि गैर गुजरातियों पर हमले के बाद से राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 18 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. (इनपुट-भाषा से भी)

राहुल गांधी ने सरदार पटेल की मूर्ति को बताया 'मेड इन चाइना' तो अमित शाह ने ऐसे किया पलटवार  

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com