बंबई हादसे के बाद नींद से जागा रेल प्रशासन, अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज के लिए निविदा जारी

शुक्रवार की सुबह मुंबई में एक पुराने पुल पर भगदड़ के कारण 22 लोगों की मौत हो गयी. 40 फुट चौड़े एफओबी की घोषणा 2016 के रेल बजट में की गयी थी.

बंबई हादसे के बाद नींद से जागा रेल प्रशासन, अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज के लिए निविदा जारी

एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुए हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई

नई दिल्ली:

आग लगने पर कूआं खोदने वाली कहावत भारतीय सिस्टम पर खूब फिट बैठती है. अब शुक्रवार को मुंबई में हुए हादसे की बात करें तो जब 22 लोगों की जान चली गई तब रेल प्रशासन ने एल्फिंस्टन स्टेशन पर एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के लिए निविदा जारी की है. 

बता दें कि शुक्रवार की सुबह मुंबई में एक पुराने पुल पर भगदड़ के कारण 22 लोगों की मौत हो गयी. 40 फुट चौड़े एफओबी की घोषणा 2016 के रेल बजट में की गयी थी. यह मुंबई उपनगरीय खंड के लिए स्वचालित सीढ़ियां, एफओबी और स्वचालित टिकट मशीनों (एटीवीएम) के लिए आवंटित 45 करोड़ रूपए का हिस्सा है. 

जानकारी के मुताबिक, एफओबी पर 9.5 करोड़ रूपए का खर्च आने का अनुमान है. इसके अगले साल के शुरू में यात्रियों के लिए चालू कर देने की उम्मीद है. पश्चिम रेलवे सूत्रों के अनुसार छह स्टेशनों में 12 स्थानों पर स्वचालित सीढ़ियां तथा पांच रेलवे स्टेशनों पर एफओबी बनाने की योजना पर पहले से ही काम जारी है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com