ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट से दीपिका पादुकोण ने नाम लिया वापस, पीएम मोदी होंगे शामिल

दीपिका ने समिट में हिस्सा लेने से क्यों इनकार किया है इसका कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है. लेकिन दीपिका के इस समिट से हटने की मुख्य वजह पूरे देश में जारी पद्मावती विवाद को माना जा रहा है.

ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट से दीपिका पादुकोण ने नाम लिया वापस, पीएम मोदी होंगे शामिल

ग्लोबल समिट में दीपिका पादुकोण नहीं होंगी शामिल (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 28 नवंबर को होने वाला है ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका भी समिट में होंगी शामिल
  • इस समिट को भारत और अमेरिका मिलकर आयोजित कर रहे हैं.
नई दिल्‍ली:

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने 'पद्मावती' फ़िल्म पर जारी विवाद के बीच हैदराबाद में 28 नवंबर को होने वाले ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट से अपना नाम वापस ले लिया है. इस सम्मेलन का उद्घाटन 28 नवंबर को होना है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे.

MP के बाद राजस्‍थान में पद्मावती पर संकट, वसुंधरा ने कहा- बिना जरूरी बदलावों के नहीं होगी रिलीज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि दीपिका ने समिट में हिस्सा लेने से क्यों इनकार किया है इसका कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है. लेकिन दीपिका के इस समिट से हटने की मुख्य वजह पूरे देश में जारी पद्मावती विवाद को माना जा रहा है.


समिट में दीपिका को हॉलीवुड टू नोलीवुड टू बॉलीवुड- द पाथ टू मूवी मेकिंग टॉपिक पर अपने विचार रखने थे. बता दें कि नाईजीरिया की फिल्म इंडस्ट्री को नोलीवुड के नाम से भी जाना जाता है.

इस समिट को भारत और अमेरिका मिलकर आयोजित कर रहे हैं. थीम 'वुमन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल' रखी गई है.

VIDEO: फिल्‍म 'पद्मावती' पर खिंची तलवारें


समिट में दुनियाभर से करीब 1,500 उद्यमी, निवेशक हिस्सा ले रहे हैं.