यह ख़बर 17 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पीएम, सोनिया और राहुल के बाद गडकरी मिले राष्ट्रपति से

खास बातें

  • भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करके उन्हें देश का शीर्ष संवैधानिक पद संभालने के लिए बधाई दी।
नई दिल्ली:

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करके उन्हें देश का शीर्ष संवैधानिक पद संभालने के लिए बधाई दी।

गडकरी ने मुखर्जी से अपनी मुलाकात को ‘शिष्टाचार भेंट’ बताते हुए कहा कि इसका राजनीति से कुछ लेना-देना नहीं है।

राष्ट्रपति भवन से बाहर आने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने पर मुझे उनको बधाई देनी थी। मैंने उन्हें बधाई दी और कुछ चर्चा की। मेरे उनके साथ पुराने व्यक्तिगत रिश्ते हैं। यह शिष्टाचार भेंट थी। भाजपा अध्यक्ष ने हालांकि राम जेठमलानी की ओर से उन्हें लिखे उस पत्र के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें इस वरिष्ठ अधिवक्ता और पार्टी सदस्य ने 1214 के लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जेठमलानी के पत्र के बारे में बार बार पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मुझे इसके बारे में नहीं मालूम ..हम बाद में मिलेंगे।