यह ख़बर 12 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

राह पर लौटा मंगलयान, दूर हुई तकनीकी गड़बड़ी

श्रीहरिकोटा:

भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट यानी मंगल मिशन एक बार फिर ट्रैक पर लौट आया है। 5 नवंबर को श्रीहरिकोटा से लॉन्च होने के बाद रविवार को मंगलयान के ऑर्बिट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी, हालांकि इसरो ने कहा है कि सारी तकनीकी गड़बड़ियों को दूर कर लिया गया है।

एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए इसरो के चीफ के राधाकृष्णन ने कहा कि मंगलयान बिल्कुल उसी तरह काम कर रहा है, जिस तरह उसे डिजाइन किया गया।

दरअसल, रविवार रात 2 बजकर 6 मिनट पर मंगलयान को ऊंचे ऑर्बिट में पहुंचाने की प्रक्रिया में 25 फीसदी की कमी रह गई थी।
दरअसल, मंगलयान को उस ऑर्बिट में पहुंचाना था, जहां धरती से उसकी अधिकतम दूरी एक लाख किलोमीटर तक हो जाती है, लेकिन प्रक्रिया के दौरान अचानक यान की मोटर के सेफ मोड में जाने से अड़चन आ गई थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com