सिंघु बॉर्डर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने टिकरी बॉर्डर पर भी लगवाए Wi Fi हॉटस्पॉट

सिंघू बॉर्डर के बाद आप ने अब आंदोलनरत किसानों के लिए टीकरी बॉर्डर पर वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करना शुरू कर दिया है.

सिंघु बॉर्डर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने टिकरी बॉर्डर पर भी लगवाए Wi Fi हॉटस्पॉट

AAP की तरफ से टीकरी बॉर्डर पर वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित किया गया है

नई दिल्ली:

सिंघू बॉर्डर के बाद आप ने अब आंदोलनरत किसानों के लिए टीकरी बॉर्डर पर वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करना शुरू कर दिया है.पार्टी नेता राघव चड्ढा ने शुक्रवार को कहा कि वाई-फाई कनेक्शन से प्रदर्शनकारी किसानों को अपने परिवारों से संपर्क बनाए रखने में मदद मिलेगी. नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के पक्ष में आम आदमी पार्टी खुलकर सामने आई है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंघू बॉर्डर का दो बार दौरा किया है और किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है.

बताते चले कि कृषि कानूनों (Farm Laws) पर केंद्र सरकार भले ही टालमटोल का रवैया अपना रही हो, लेकिन किसानों ने साफ किया है कि वह अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे. किसानों की ओर से वार्ता में शामिल किसान नेता बलवंत सिंह बहरामके ने कुछ ऐसा ही रुख जाहिर किया. बहरामके ने अपनी टेबल पर डायरी पर पंजाबी में लिख रख था कि हम मरेंगे या जीतेंगे. किसान नेताओं की यह दृढ़ता दिखा रही है कि सरकार भले ही वार्ता को लंबा खींचकर उन्हें थकाने और आंदोलनकारियों को (Farmers Protest) अलग-थलग करने का प्रयास करे, लेकिन वे डिगने वाले नहीं हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से भी)