यह ख़बर 08 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

लश्कर-ए-तैयबा के धमकी भरे पत्र के बाद अहमदाबाद में सुरक्षा बढ़ाई गई

खास बातें

  • आतंकवादी हमलों की धमकी वाले आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक कथित पत्र के बाद गुरुवार को अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
अहमदाबाद:

आतंकवादी हमलों की धमकी वाले आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक कथित पत्र के बाद गुरुवार को अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

हवाई अड्डे के निदेशक आरके सिंह ने कहा, ‘‘गत बुधवार को हमें अंग्रेजी भाषा में एक धमकी भरा पत्र नियमित डाक से मिला। पत्र ‘लश्कर-ए-तैयबा’ के लेटरहेड पर लिखा गया है।’’ उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए पत्र की एक प्रति राज्य के पुलिस प्रमुख चितरंजन सिंह को भेज दी गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि ‘‘अहमदाबाद वास्तविक आतंकवाद का सामना करने के लिए तैयार रहे।’’ अधिकारी ने कहा कि पत्र में कहा गया है कि ‘‘आतंकवादी हमला शहर में चार स्थानों पर किया जाएगा।’’

पत्र में सूचीबद्ध अन्य स्थानों में रामदा होटल, बाकरी सिटी, वीनस रेजीडेंसी और हिमालय मॉल शामिल हैं।

पुलिस महानिदेशक चितरंजन सिंह ने कहा, ‘‘पत्र हवाई अड्डा निदेशक को मिला और उनकी ओर से प्राप्त किया गया है। उन्होंने पत्र मुझे भेजा है और मैंने उसकी प्रतियां अहमदाबाद पुलिस आयुक्त एवं केंद्रीय जांच ब्यूरो को भेज दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि यह पत्र उस पत्र से बिल्कुल मिलता जुलता है जो कि अहमदाबाद स्थित पंच सितारा होटल को कुछ महीने पहले मिला था, हमने आतंकवाद निरोधक दस्ते को इसकी जांच के लिए कह दिया है।’’

उन्होंने शहर के अन्य चार स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं जिसका उल्लेख पत्र में किया गया था। उन्होंने इसके साथ ही सभी मॉल, रेलवे स्टेशनों और बस स्टापों की भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अहमदाबाद शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वहां बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा सभी सुरक्षाकर्मियों को आगमन, प्रस्थान क्षेत्रों में अलर्ट पर रहने को कहा गया। यात्रियों की सख्त जांच की जा रही है।