केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को फिर लिखी चिट्ठी, संजीव चतुर्वेदी को OSD के लिए मांगा

केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को फिर लिखी चिट्ठी, संजीव चतुर्वेदी को OSD के लिए मांगा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर एक बार फिर से आईएफएस अफसर संजीव चतुर्वेदी को अपने ओएसडी के लिए मांगा है। फरवरी 2015 में केजरीवाल ने दोबारा सीएम बनते ही अपना इस मांग को केंद्र सरकार के सामने रखी थी, जिसे 16 महीने बाद हाल ही में पीएम की अध्यक्षता वाली अपॉइंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट ने खारिज कर दिया था।

एसीसी ने मांग को खारिज कर दिया...
केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी में कहा है कि हमारी लोकतांत्रिक राजनीति की यह परंपरा है कि राजनीतिक मतभेद के बावजूद जब भी कोई मंत्री या मुख्यमंत्री अपने निजी स्टाफ के लिए कोई अफसर मांगता है, तो उसको दिया जाता है लेकिन मुझे यह जानकार आश्चर्य हो रहा है कि 16 महीने तक मांग को लंबित रखने के बाद जिसमें कोर्ट के 4 आदेश शामिल हैं, एसीसी ने मांग को खारिज कर दिया।

मांग पर फिर विचार करें...
केजरीवाल के मुताबिक संजीव चतुर्वेदी एक ऐसे जिम्मदार अफसर हैं, जिनका आजतक सही इस्तेमाल नहीं हो पाया और इस मामले में भी वह सभी क्राइटेरिया पर खरे उतरे रहे थे। केजरीवाल ने पीएम से मांग की है कि दिल्ली की जनता के हित के लिए चतुर्वेदी को सीएम का ओएसडी के तौर पर भेजने की मांग पर फिर विचार करें।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com