सहकर्मी के साथ मारपीट की वजह से एम्स के रेजीडेंट डाक्टर हड़ताल पर

रेजीडेंट डॉक्टरों के अनुसार आरोपी डॉक्टर संस्थान में एक विभाग का विभागाध्यक्ष है.

सहकर्मी के साथ मारपीट की वजह से एम्स के रेजीडेंट डाक्टर हड़ताल पर

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) के रेजीडेंट डाक्टरों ने अपने एक सहकर्मी को एक सीनियर डाक्टर द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. उनकी मांग है कि सीनियर डाक्टर को तत्काल निलंबित किया जाए. साथ ही उनकी मांग है कि संबद्ध डॉक्टर लिखित रूप से माफी मांगे. रेजीडेंट डॉक्टरों के अनुसार आरोपी डॉक्टर संस्थान में एक विभाग का विभागाध्यक्ष है.

यह भी पढ़ें: डायलिसिस के बाद AIIMS से घर लौटे अरुण जेटली, जल्द होगा किडनी ट्रांसप्लांट

रेजीडेंट डाक्टरर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया को एक पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि सीनियर डाक्टर ने सीनियर रेजीडेंट को नर्सिंग स्टाफ , सहकर्मियों और अन्य लोगों के सामने थप्पड़ मारा. इसके बाद से रेजीडेंट डॉक्टर अवसाद में था और अपने घर चला गया है. (इनपुट भाषा से)  


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com