एम्स के डॉक्टरों ने किडनी से निकाला 5 किलो का ट्यूमर

केएल दास (बाएं) एम्स के डॉक्टर के साथ

नई दिल्ली:

एम्स के डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिये एक मरीज की किडनी से 5.018 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया में किडनी का सबसे बड़ा ट्यूमर है।

बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले 66 साल के केएल दास कहते हैं, "एम्स पर पहले से भरोसा था। अब ये भरोसा और पुख्ता हुआ है। मैं शुक्रगुजार हूं डॉ एमडी रे और उनकी पूरी टीम का, जिसने सफलतापूर्वक मेरे ऑपरेशन को अंजाम दिया।"

एम्स के डॉक्टरों की टीम ने साढ़े पांच घंटे की सर्जरी के बाद उनकी दाहिनी किडनी से यह ट्यूमर निकाला। केएल दास को इस बीमारी का पता मार्च में एक मामूली दर्द से चला, लेकिन तब तक ट्यूमर किडनी से बढ़ता हुआ फेफड़ों तक पहुंच चुका था। 14 मई को हुई इस सर्जरी में एक किडनी भी निकाली गई। लेकिन केएल दास को खुशी है कि हफ्ते भर बाद उन्हें घर जाने की छुट्टी मिलने जा रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एम्स के ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में बतौर सर्जिकल कंस्लटेंट डॉ एमडी रे कहते हैं कि भारत में करीब दो फीसदी लोगों में किडनी ट्यूमर के मामले देखे जाते हैं, जबकि विदेशों में यह आंकड़ा 2 प्रतिशत का है।