'15 करोड़, 100 करोड़ पर भारी' वाले बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा- भाजपा की 'बी टीम' है AIMIM

महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट ने शुक्रवार को कहा कि एआईएमआईएम भाजपा की 'बी टीम' है. उन्होंने AIMIM नेता वारिस पठान के '15 करोड़ मुसलमानों के 100 करोड़ पर भारी' होने संबंधी कथित बयान से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह बात कही.

'15 करोड़, 100 करोड़ पर भारी' वाले बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा- भाजपा की 'बी टीम' है AIMIM

महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट- फाइल फोटो

खास बातें

  • महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट का बयान
  • कहा कि एआईएमआईएम भाजपा की 'बी टीम' है
  • एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के बयान पर आया रिएक्शन
पुणे:

महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट ने शुक्रवार को कहा कि एआईएमआईएम भाजपा की 'बी टीम' है. उन्होंने एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के '15 करोड़ मुसलमानों के 100 करोड़ पर भारी' होने संबंधी कथित बयान से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह बात कही. थोराट ने यहां कहा, ‘‘एआईएमआईएम भाजपा की ‘बी टीम' है. वे सीएए और एनआरसी पर समाज को बांटने में असफल रहे, इसलिए वे इस प्रकार के बयान दे रहे हैं.''

वहीं, भाजपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि एआईएमआईएम नेता वारिस पठान का विवादास्पद बयान यह दर्शाता है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध के नाम पर साजिश और घृणा की राजनीति चल रही है. भाजपा ने ऐसे बयानों पर कानून का विरोध करने वाले ‘उदारवादियों की चुप्पी' पर भी सवाल उठाये. खबरों के अनुसार, दक्षिण कर्नाटक में सीएए के विरोध में 16 फरवरी को आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम नेता ने कहा था कि 15 करोड़, 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीएए के विरोध में पूरे देश में जिस प्रकार की घृणा की राजनीति कुछ लोग जो कर रहे हैं उसका उदाहरण आज हम लेकर आए हैं.'' एआईएमआईएम नेता के बयान का जिक्र करते हुए पात्रा ने कहा कि अगर भाजपा के नेता ने ऐसा कोई बयान दे दिया होता तो आज सारे तथाकथित ‘लिबरल' सड़क पर उतर जाते, पूरे देश में कोहराम मचा देते. उन्होंने कहा कि लेकिन आज एक भी सामने नहीं आ रहा है, एक भी सवाल नहीं पूछ रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि ओवैसी की पार्टी के कद्दावर नेता वारिस पठान कहते हैं कि हम छीन कर लेंगे आजादी. पात्रा ने कहा, ‘‘मैं इन तथाकथित लिबरल से पूछना चाहता हूं कि कौन सी आजादी चाहिए, किससे आजादी चाहिए?'' भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जब मंच के पीछे पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने की बात होती है और मंच के आगे संविधान, तिरंगा पकड़ने का नाटक किया जाता है तो कभी-कभी हकीकत मुंह से निकल जाती है. उन्होंने कहा कि ऐसे में ही कल ओवैसी के मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं. पात्रा ने कहा कि ये सारे लोग हमारे मुस्लिम भाइयों को बरगला रहे हैं, भ्रमित कर रहे हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)