वायुसेना का ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

खड़गपुर:

भारतीय वायुसेना का एडवांस जेट ट्रेनर कलाईकोन्डा एयरबेस से करीब 50 किलोमीटर बाहरागोरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद दोनों पायलट विमान से सुरक्षित इजेक्ट कर गए। ये हादसा दोपहर 1.28 बजे हुआ।

जब ये हादसा हुआ उस समय विमान रुटीन मिशन पर था। वायुसेना ने हादसे की वजहों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वॉयरी के आदेश दे दिए हैं। इस विमान का इस्तेमाल लड़ाकू विमानों के पायलटों की ट्रेनिंग के लिए होता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वायुसेना ने ये विमान ब्रिटेन से 2011 में खरीदे थे। 2004 में हुए 8,000 करोड़ के सौदे में दो इंजन वाले 66 ट्रेनर विमान मिलने थे। इसमें 24 सीधे ब्रिटेन से उड़ने लायक हालत में आने थे और बाकी के 40 विमान हिन्दुस्तान एरोनेटिक्स लिमिटेड में बनने थे।