यह ख़बर 14 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पुणे के पास वायुसेना का सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

पुणे:

भारतीय वायुसेना का एक सुखोई 30 लड़ाकू विमान आज शाम पुणे के पास एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन दोनों पायलट सुरक्षित बच गए।

रक्षा एवं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विमान भारतीय वायुसेना के एयरबेस से नियमित प्रशिक्षण मिशन पर रवाना हुआ था। पुणे एयरफील्ड से करीब 22 किमी दूर यह विमान उतरने के लिए आ रहा था कि दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एक रक्षा विज्ञप्ति में बताया गया है कि विमान के पायलट और सह-पायलट दोनों सुरक्षित हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटनास्थल से जान माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।

यह विज्ञप्ति हालांकि रात को जारी की गई, लेकिन इसमें लड़ाकू विमान का नाम नहीं बताया गया है। सदर्न कमांड से जुड़े एक रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह सुखोई 30 जेट था।

पुणे के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनोज लोहिया ने बताया कि विमान थियुर गांव से करीब 4 किमी दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वायुसेना अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। विमान रिहायशी इलाके से दूर घास वाली जमीन पर गिरा जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दो साल पहले, पुणे में ऐसी ही परिस्थितियों में एक सुखोई प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।