एयर इंडिया की सात यूनियनों ने निजीकरण पर सरकार को पत्र लिखा, बड़े विरोध की चेतावनी दी

नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू को 14 जून को लिखे एक पत्र में यूनियनों ने उनसे एयर इंडिया के भविष्य को लेकर अपनी चिंताओं के बारे में बातचीत करने के लिए मिलने का समय मांगा है.

एयर इंडिया की सात यूनियनों ने निजीकरण पर सरकार को पत्र लिखा, बड़े विरोध की चेतावनी दी

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

नई दिल्‍ली:

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया की सात कर्मचारी यूनियनों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर नीति आयोग के एयर इंडिया के निजीकरण के प्रस्ताव को अनुमति दी जाती है तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू को 14 जून को लिखे एक पत्र में यूनियनों ने उनसे एयर इंडिया के भविष्य को लेकर अपनी चिंताओं के बारे में बातचीत करने के लिए मिलने का समय मांगा है.

उन्होंने सरकार की शीर्ष नीति निर्माता इकाई की इस एकतरफा और मनमानी सिफारिश का विरोध करते हुए कहा कि आयोग निजी क्षेत्र के प्रवक्ता की भाषा बोल रहा है.

(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com