यात्रियों को विमान से उतारने के लिए एयर एशिया के पायलट ने तेज कर दिया AC

कोलकाता से बागडोगरा के लिए उड़ान भर रहे एयर एशिया के विमान में यात्रियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है.

यात्रियों को विमान से उतारने के लिए एयर एशिया के पायलट ने तेज कर दिया AC

एसी को तेज करने के बाद विमान में धुंध छा गया.

खास बातें

  • कोलकाता से बागडोगरा की फ्लाइट
  • IOC के निदेशक भी थे प्लेन में
  • AC तेज़ करने से विमान में धुआं भर गया
गुवाहाटी / मुंबई:

कोलकाता से बागडोगरा के लिए उड़ान भर रहे एयर एशिया के विमान में यात्रियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. यात्रियों ने आरोप लगाया है कि पहले तो विमान के उड़ने में देरी हुई और यात्रियों को काफी इंतजार कराया गया. इसके बाद उन्हें उतारने के लिए एसी काफी तेज कर दिया गया.
 


इसी विमान में IOC के निदेशक दीपांकर भी थे. दीपांकर के मुताबिक फ्लाइट को सुबह 9 बजे उड़ना था. पहले आधे घंटे की देर हुई. फिर फ्लाइट 4 घंटे लेट हो गई. उसके बाद हम फ्लाइट में डेढ़ घंटे तक बैठे रहे बिना कुछ खाने और पानी के.

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन जा रही पाकिस्तानी एयरलाइंस की फ्लाइट में महिला कर्मचारी से बदसलूकी, एक गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि पायलट ने बिना किसी वजह के प्लेन से उतरने के संकेत दे दिए और तेज़ बारिश के चलते जब यात्रियों ने उतरने से इनकार कर दिया तो AC इतना तेज़ कर दिया कि विमान में कोहरा बनने लगा. लोगों को घुटन होने लगी. उन्होंने कहा कि कई महिलाओं एवं बच्चों को इससे उल्टियां होने लगीं. संपर्क किये जाने पर एयर एशिया ने विमान देर होने की बात स्वीकार की और अफसोस जाहिर किया. कंपनी ने इसके बाद बयान भी जारी किया.

(इनपुट: भाषा)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com