अखिलेश यादव ने भी PM मोदी को दी सलाह- 'सोशल मीडिया ही नहीं... साहब छोड़ने के लिए तो और भी बहुत कुछ है जैसे...'

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी ट्वीट कर तंज कसते हुए सोशल मीडिया के साथ-साथ पीएम मोदी (PM Modi) को कुछ और चीजें भी छोड़ने की सलाह दे दी.

अखिलेश यादव ने भी PM मोदी को दी सलाह- 'सोशल मीडिया ही नहीं... साहब छोड़ने के लिए तो और भी बहुत कुछ है जैसे...'

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को दी सलाह.

खास बातें

  • अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की दी सलाह
  • सोशल मीडिया नहीं सत्ता का मोह-लगाव भी छोड़िये
  • राहुल गांधी ने भी दी 'नफरत छोड़ने' की सलाह
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार शाम एक ट्वीट कर सबको हैरान कर दिया कि वह इस रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने का विचार कर रहे हैं. पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर Tweet पर बाढ़ आ गई. #NoSir, #NarendraModi, #ModiJi ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद विपक्षी पार्टियों की तरफ से भी रिएक्शन आने शूरू होने गए. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तंज कसते हुए पीएम मोदी को 'सोशल मीडिया की जगह नफरत छोड़ने' की सलाह तक डे डाली. तो वहीं, समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी ट्वीट कर तंज कसते हुए सोशल मीडिया के साथ-साथ पीएम मोदी (PM Modi) को कुछ और चीजें भी छोड़ने की सलाह दे दी.
 


सपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया, 'सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात... छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब... जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार... कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार! 


इससे पहले PM मोदी ने ट्वीट किया था, 'इस रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं. आप सभी को आगे जानकारी दूंगा.

PM मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने का किया इशारा तो Twitter पर आई ट्वीट की बाढ़, #NoSir बना टॉप ट्रेंड

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. ट्विटर पर पीएम मोदी के 53.3 मिलियन फॉलोअर हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप के 73.2 मिलियन फॉलोअर हैं.
 


प्रधानमंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'सम्मानीय प्रधानमंत्री जी, आपसे आग्रह है कि आप उन ट्रोल्स की फौज को यह सलाह दीजिये जो आपके नाम पर लोगों को हर सेकंड अपशब्द कहते हैं और धमकी देते हैं.'

VIDEO: प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा- सोचता हूं, छोड़ दूं सोशल मीडिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com