यह ख़बर 04 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अखिलेश का यू-टर्न, अब यूपी के विधायक नहीं खरीद सकेंगे 20 लाख की गाड़ी

खास बातें

  • यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विपक्ष के जोरदार विरोध और बवाल के बाद केवल एक ही दिन में अपना वह प्रस्ताव वापस ले लिया है, जिसमें विधायकों को विकास के लिए दिए गए फंड से 20 लाख रुपये तक की गाड़ी खरीदने की सुविधा दी जानी थी।
लखनऊ:

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विपक्ष के जोरदार विरोध और बवाल के बाद केवल एक ही दिन में अपना वह प्रस्ताव वापस ले लिया है, जिसमें विधायकों को विकास के लिए दिए गए फंड से 20 लाख रुपये तक की गाड़ी खरीदने की सुविधा दी जानी थी।

राज्य सरकार ने प्रस्ताव रखा थी कि वे विधायक, जिनके पास अपनी गाड़ी नहीं है, वे अपने क्षेत्र में विकास के काम की देखरेख के लिए विधायक फंड से 20 लाख रुपये तक की गाड़ी खरीद सकेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह भी कहा था कि पांच साल बाद इस कार को राज्य सरकार को वापस किया जा सकेगा, या विधायक उसे घटी हुई कीमतों में खरीद भी सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लेकिन विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर किए गए जोरदार हंगामे की वजह से केवल एक ही दिन बाद मुख्यमंत्री को यू-टर्न लेते हुए फैसला वापस लेना पड़ा।