यह ख़बर 02 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आखिर नोएडा क्यों नहीं गए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव!

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एक्सप्रेस-वे के लिए सरकारी खजाने का दरवाजा खोल दिया है। 16000 करोड़ की लागत से 13 परियोजनाओं का उद्घाटन आज अखिलेश ने लखनऊ में बैठे-बैठे कर दिया।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एक्सप्रेस-वे के लिए सरकारी खजाने का दरवाजा खोल दिया है। 16000 करोड़ की लागत से 13 परियोजनाओं का उद्घाटन आज अखिलेश ने लखनऊ में बैठे-बैठे कर दिया।

माना जा रहा है कि पहले के मुख्यमंत्रियों की तरह अखिलेश भी नोएडा आने से डर गए और इसी के चलते लखनऊ में अपने घर से ही परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दरअसल, कल्याण सिंह के समय शुरू हुआ यह वहम मायावती और बाकी मुख्यमंत्रियों के समय भी जारी रहा। ऐसा माना जाता रहा है कि जो भी मुख्यमंत्री नोएडा आया वह चुनाव में हार गया इसलिए अखिलेश ने अपने घर से ही नोएडा सेक्टर 18 में 3000 कारों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग, सेक्टर 39 में जिला अस्पताल और ग्रेटर नोएडा में मेडिकल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 10 में 7200 फ्लैट बनाने की भी योजना है।