उत्तर प्रदेश : अखिलेश यादव आज करेंगे एनआरआई के पहले सम्मेलन का आगाज

उत्तर प्रदेश : अखिलेश यादव आज करेंगे एनआरआई के पहले सम्मेलन का आगाज

मथुरा:

उत्तर प्रदेश के प्रवासी भारतीयों का तीन दिन का सम्मेलन आज आगरा में शुरू हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार, संपर्क में कमी दूर करना चाहती है। इसके अलावा उसका इरादा एनआरआई से बेहतर संबंध कायम करना है जिससे राज्य की ढांचागत विशेषरूप से उर्जा क्षेत्र की परियोजनाओं में निवेश आकर्षित किया जा सके।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस सम्मेलन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। सम्मेलन में अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर और फिजी जैसे देशों से 150 से अधिक एनआरआई शामिल होने जा रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के सदस्य विशाल कपूर ने कहा, ‘‘एनआरआई को न केवल अखिलेश यादव के नेतृत्व में राज्य में हुई प्रगति के बारे में बताया जाएगा, बल्कि उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित करने को राज्य में उपलब्ध सुविधाओं से भी अवगत कराया जाएगा।’’ उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ, आगरा और वाराणसी सहित पांच शहरों में मेट्रो परियोजनाओं के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की व्यवस्था कर रही है। कपूर ने दावा किया कि राज्य की वृद्धि दर फिलहाल 6.8 प्रतिशत पर है।