यह ख़बर 11 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छात्र-छात्राओं को बांटे मुफ्त लैपटाप

खास बातें

  • मुख्यमंत्री ने लखनऊ के काल्विन तालुकेदार कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि विपक्षियों की तमाम विपरीत अटकलों से बेपरवाह सपा सरकार ने करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित कर उन्हें एक नई दुनिया में कदम रखने का मौका दिया हैं। यह एक क्रांत
लखनऊ:

युवाओं को लुभाने के लिए किए गए चुनावी वादे को पूरा करते हुए उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज छात्रों को मुफ्त लैपटाप बांटे और इसे एक क्रांतिकारी कदम करार दिया।

मुख्यमंत्री ने यहां काल्विन तालुकेदार कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि विपक्षियों की तमाम विपरीत अटकलों से बेपरवाह सपा सरकार ने करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित कर उन्हें एक नई दुनिया में कदम रखने का मौका दिया हैं। यह एक क्रांतिकारी कदम हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘लैपटाप और इंटरनेट ने आज सब कुछ बदलकर रख दिया है। चाहे सरकारी कामकाज हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र। हम चाहते हैं कि कल दुनिया यह नहीं कह पाये कि आपने इंटरनेट आधारित प्रगतिशील पढ़ाई नहीं की है। आपके अंदर हीन भावना नहीं आये, इसलिए सपा सरकार ने लैपटाप देकर आपको बराबर पर ला खड़ा करने का प्रयास किया है।’’

अपनी स्वप्निल परियोजना को मूर्तरूप देते हुए अखिलेश ने कहा, ‘‘कोई भी समाजवादियों से यह उम्मीद नहीं करता था कि वे अंग्रेजी और कम्यूटर की बात करेंगे लेकिन सपा ने बदलाव को समझा है और लैपटाप बांटने की पहल की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहिया बनने के बाद दुनिया बदल गई और उसके बाद अगर किसी ने दुनिया को बदला है तो वह इंटरनेट है। मुझे खुशी है कि आज लैपटाप दिया जा रहा हैं। इंटरनेट के जरिये ये बच्चे एक नई दुनिया में कदम रखेंगे और उन्हें प्रगतिशील पढ़ाई का लाभ लेने का मौका मिलेगा।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि सपा में पिछले साल विधानसभा चुनाव के लिये अपने घोषणापत्र में इंटरमीडियट पास करके अगली कक्षा में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप तथा हाईस्कूल पास करके अगले दर्जे में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट मुफ्त देने का वादा किया था।