अकई आबे : RJ भी रह चुकी हैं, समाज सेवा भी करती हैं जापान के पीएम शिंजो आबे की पत्नी..
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. उनके साथ उनकी पत्नी अकई आबे भी भारत आई हैं. जब पीएम मोदी और पीएम आबे रोड शो कर रहे थे, तब वह भी साथ थीं. अकई आबे एक खुशनुमा व्यक्तित्व वाली बेहद सक्रिय महिला हैं और यदि रिपोर्ट्स की मानें तो वे जनहित से जुड़े कामों में भी सक्रिय भागीदारी निभाती हैं.
आइए जानें अकई आबे से जुड़ी कुछ खास बातें :
बता दें कि जापान के पीएम शिंजो आबे और पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलेट ट्रेन की नींव रख दी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जापान से जल-थल-आकाश में चलने में सक्षम यूएस-2 विमान लेने के बहुत समय से लंबित भारतीय प्रस्ताव तथा सैन्य उपकरणों के संयुक्त विकास पर विशेष तौर पर चर्चा हो सकती है. इससे दोनों देशों के बीच सामरिक भागीदारी के साथ रक्षा संबंध भी गहरे हो सकते हैं.
Advertisement
Advertisement