
CBSE: पहली से आठवीं तक के छात्र अगली क्लास में सीधे किए जाएंगे प्रमोट.
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों के बीच मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को यह निर्देश दिया है कि पहली से आठवीं तक के छात्रों को अगली कक्षा में सीधे प्रमोट कर दिया जाए. शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई को निर्देश दिया है कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा / कक्षा में प्रमोट किया जाए. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को इस बार प्रमोट नहीं किया गया है वे स्कूल-आधारित परीक्षणों में उपस्थित हो सकते हैं जो ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित किए जा सकते हैं.
???? Announcement
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 1, 2020
In view of the current situation due to #COVID19, I have advised @cbseindia29 to promote ALL students studying in classes I-VIII to the next class/grade. #CoronavirusPandemicpic.twitter.com/zvklNiJ4Tj