व्यायामशाला और योगशाला का इस्तेमाल सभी लोग कर सकते हैं : अनिल विज

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि सरकार द्वारा पूरे राज्य में खोले जा रहे ‘ व्यायामशाला ’ और ‘योगशाला ’ का इस्तेमाल जाति, धर्म से इतर सभी वर्ग के लोग कर सकते हैं.

व्यायामशाला और योगशाला का इस्तेमाल सभी लोग कर सकते हैं : अनिल विज

प्रतीकात्मक फोटो

चंडीगढ़:

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि सरकार द्वारा पूरे राज्य में खोले जा रहे ‘ व्यायामशाला ’ और ‘योगशाला ’ का इस्तेमाल जाति, धर्म से इतर सभी वर्ग के लोग कर सकते हैं. स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री ने यहां बताया, ‘‘ योगशाला (योग केन्द्र) का इस्तेमाल किसी धार्मिक, सामाजिक या राजनीतिक उद्देश्य से करने की इजाजत नहीं दी सकती.’’ 

यह भी पढ़ें: खुले में नमाज न पढ़ने की सलाह के बाद खट्टर का यूटर्न, अब अनिल विज ने दिया यह बयान 

उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति किसी धर्म, जाति या राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है तो वह इन व्यायामशाला और योगाभ्यास के लिए योगशाला आ सकता है. उन्होंने बताया, ‘‘ किसी को भी वहां कोई अन्य गतिविधि करने की इजाजत नहीं दी जा सकती.’’ 

यह भी पढ़ें:  हरियाणा : मंत्री अनिल विज की कार पर हुआ पथराव, बाल-बाल बचे

हालांकि, हरियाणा के मंत्री ओ पी धनकड़ ने कहा था कि सामाजिक या युवा संगठनों द्वारा सार्वजनिक हितों के लिए ‘ व्यायामशाला ’ का इस्तेमाल किया जा सकता है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com