रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा- इस तारीख तक सभी मानवरहित क्रॉसिंग खत्म हो जाएंगे

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि 31 मार्च 2020 तक ऐसे सभी फाटकों को समाप्त कर दिया जाएगा.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा- इस तारीख तक सभी मानवरहित क्रॉसिंग खत्म हो जाएंगे

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में मानव रहित एक क्रॉसिंग पर हुए हादसे के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि 31 मार्च 2020 तक ऐसे सभी फाटकों को समाप्त कर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार को स्‍कूल बस और ट्रेन में हुई टक्‍कर में 12 स्‍कूली बच्‍चों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : मानवरहित क्रॉसिंग पर हो रही मौतों के मामले में रेलवे उठाए ठोस कदम : सुप्रीम कोर्ट

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने कहा कि रेलवे कोई भी कदम उठा ले, लेकिन लोगों की लापरवाही को नहीं रोका जा सकता है. उन्होंने लोगों से क्रॉसिंग पार करते समय सतर्क रहने का आग्रह किया. अधिकारियों ने कहा, 'हम सभी यूएमएलसी (मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग) को 2020 तक हटाने का प्रयास कर रहे हैं.' 

यह भी पढ़ें : कुशीनगर हादसा: स्‍कूल वैन ड्राइवर को रोकने की हुई थी कोशिश लेकिन उसने बात की अनसुनी

लोहानी ने कहा कि जब तक यूएमएलसी को हटा नहीं दिया जाता तब तक लोगों को क्रॉसिंग पार करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. रेलवे ऐसा कोई भी कदम नहीं उठा सकती, जिससे लोगों की लापरवाही को रोक जा सके. अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने 2017-18 में 1,565 मानव रहित क्रॉसिंग को हटाया है और 2018-19 में ऐसे 1,600 क्रॉसिंग को हटाने का लक्ष्य है.

VIDEO : कुशीनगर में भयानक हादसा, ट्रेन-स्कूल बस की टक्कर में 12 छात्रों की मौत


उन्होंने बताया कि इस तरह के क्रॉसिंग को हटाये जाने के बाद पिछले कुछ वर्षों में मानव रहित क्रॉसिंग पर होने वाले हादसों में कमी आई है. 2014-2015 में मानवरहित फाटकों पर इस तरह के 50 हादसे, 2015-2016 में 29 हादसे, 2016-2017 में 20 हादसे, 2017-2018 में 10 हादसे और इस वर्ष एक हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि रेलवे ने इस वर्ष 31 मार्च तक व्यस्त स्टेशन पर इस तरह के क्रॉसिंग को सफलतापूर्वक हटाया है. पूरे रेलवे नेटवर्क पर आज की तिथि तक इस तरह के 5,792 क्रॉसिंग है.

(इनपुट : भाषा)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com