यह ख़बर 12 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सपा कार्यकर्ताओं की गुंडई से परेशान 100 बीएसपी समर्थकों का गांव से पलायन

खास बातें

  • इन लोगों का कहना है कि उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीएसपी के उम्मीदवार का समर्थन किया था, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें निशाना बना रहे हैं।
भीमनगर (उत्तर प्रदेश):

उत्तर प्रदेश के भीमनगर जिले में करीब 100 लोग अपने गांव से पलायन कर गए हैं। इन लोगों का कहना है कि उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीएसपी के उम्मीदवार का समर्थन किया था, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें निशाना बना रहे हैं। उनसे लड़ाई का बहाना तलाशा जाता है और गाली-गलौज की जाती है। इन लोगों ने कहा कि उन्हें जान का खतरा है इसलिए वे अपना गांव छोड़कर चले गए।

गांव से पलायन कर रहे लोगों का कहना है कि उनकी जान पर बन आई है, इसलिए उन्हें वह जगह छोड़नी पड़ रही है, जहां वे बचपन से रह रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बीएसपी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यह सपा के गुंडाराज की नई मिसाल है। वहीं इस मामले की खबर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी लग चुकी है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com