कश्मीर घाटी में तनाव के बाद बाधित हुई अमरनाथ यात्रा बहाल की गई

कश्मीर घाटी में तनाव के बाद बाधित हुई अमरनाथ यात्रा बहाल की गई

कश्मीर घाटी में अमरनाथ यात्रा को बहाल कर दिया गया है

खास बातें

  • अमरनाथ यात्रा रविवार को बहाल कर दी गई है।
  • हिजबुल कमांडर बुरहान वाही की मौत के बाद घाटी में फैला है तनाव।
  • शनिवार को बाधित की गई थी अमरनाथ यात्रा।
जम्मू:

हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी में फैले तनाव की वजह से बाधित की गई अमरनाथ यात्रा को बहाल कर दिया गया है। शनिवार को यात्रा को बाधित कर दिया गया था और किसी भी यात्री को जम्मू से घाटी तक जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी।

इससे पहले सुरक्षा कारणों के चलते यात्रियों को जम्मू से घाटी तक जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी, हालांकि जो लोग पहले ही बालटाल और नुनवान (पहलगाम) के शिविरों में पहुंच गए थे, उनकी यात्रा जारी रखी गई थी।

गौरतलब है कि प्रशासन ने कश्मीर घाटी में उपजे तनाव के बाद किसी भी तरह की अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए पूरे जम्मू क्षेत्र में रविवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पूरी जम्मू क्षेत्र में शांति बनी रहे इसके लिए मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं रद्द कर दी गई हैं लेकिन ब्रॉडबैंड लाइनों पर इंटनेट सेवाएं यथावत चल रही है।'

गौरतलब है कि अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया गया था, जिसके बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com