आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्रा, 15-20 आतंकी दक्षिण कश्मीर में घुसे

आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्रा, 15-20 आतंकी दक्षिण कश्मीर में घुसे

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली:

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इस बार अमरनाथ यात्रा आतंकवादियों के निशाने पर है। अमरनाथ यात्रा को लेकर खुफिया एजेंसियों ने जो रिपोर्ट तैयार की है, उसके मुताबिक इस बार लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन यात्रा के दौरान गड़बड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं।

ऐसे इनपुट मिले हैं कि 15 से 20 आतंकी दक्षिणी कश्मीर में घुस आए हैं और वे गड़बड़ी फैला सकते हैं। ये आशंका भी जताई जा रही है कि पाकिस्तान के आतंकवादी अपने लोगों का हौसला बनाए रखने के लिए भी अमरनाथ यात्रियों पर हमला कर सकते हैं।

खुफिया खबरों के मुताबिक इस साल आतंकी संगठनों में भर्ती होने वालों में स्थानीय युवकों की संख्या ज्यादा रही है। इस बीच सुरक्षाबलों पर हमलों की संख्या बढ़ी है, फिर भी पिछले सालों की तुलना में अमरनाथ यात्रा के दौरान हमलों की आशंका कम ही जताई जा रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इधर कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई। पहला जत्था 2 जुलाई को साढ़े 14000 फुट की ऊंचाई पर प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन करेगा।