अमित शाह से जुड़ी ये 7 बातें जानकर कहेंगे, वाकई यही हैं राजनीति के 'बाहुबली'

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बुधवार को पार्टी प्रमुख के रूप में तीन साल हो गए.

अमित शाह से जुड़ी ये 7 बातें जानकर कहेंगे, वाकई यही हैं राजनीति के 'बाहुबली'

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

खास बातें

  • अमित शाह के बीजेपी अध्यक्ष पद पर 3 साल पूरे
  • खास मौके पर राज्यसभा पहुंचेंगे अमित शाह
  • अमित शाह के रहते हुए बीजेपी बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी
नई दिल्ली:

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बुधवार को पार्टी प्रमुख के रूप में तीन साल हो गए. दिलचस्प यह है कि इस खास मौके पर उनके गृह राज्य गुजरात के विधायकों ने उन्हें राज्यसभा में भेजकर विशेष तोहफा दिया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में एनडीए को 73 सीटें जितवाने वाले अमित शाह को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे चुनाव के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया था. इसके बाद अमित शाह को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. बतौर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी को कई नए मुकाम तक पहुंचाया, आइए उसपर नजर डालते हैं. 

ये भी पढ़ें: अमित शाह बोले-लोकतंत्र में वंशवाद की राजनीति नहीं चलेगी

  1. अमित शाह के अध्यक्ष पद संभालते ही झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र में बीजेपी और सहयोगी दलों को जीत मिली और सरकारें बनी.
  2. गोवा, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बहुमत न होने के बावजूद कुछ राजनीतिक गुणाभाग से सत्ता प्राप्त कर ली. 
  3. पूर्वोत्तर में पहली बार असम में बीजेपी की सरकार बनी. सर्बानंद सोनोवाल की अगुवाई में बीजेपी की बहुमत वाली सरकार बनी.
  4. जम्मू कश्मीर में विचारधारा के लेवर पर बिल्कुल उलट पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी और चल रही है.
  5. बिहार में महागठबंधन के हाथों मिली करारी हार के बाद उसे जीत में तबदील कर दिखाया. नीतीश कुमार को अपने पाले में करके बिहार में एनडीए की सरकार बनवाई.
  6. बीजेपी ने 11 करोड़ सदस्य जोड़े. फिलहाल बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी.
  7. अमित शाह ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाकर साबित कर दिया कि बीजेपी के प्रति देश का भरोसा बढ़ा है.

वीडियो: अमित शाह ने लगाई बीजेपी के सांसदों की क्लास

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com