राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने से पहले विपक्ष से करेंगे चर्चा : अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष हालांकि इस बारे में सवालों को टाल गए जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या भाजपा इस बारे में विपक्षी दलों के साथ आम सहमति बनाने का प्रयास करेगी.

राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने से पहले विपक्ष से करेंगे चर्चा : अमित शाह

अमित शाह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने से पहले विपक्षी दलों के साथ विचार विमर्श करेगी. विपक्षी दल इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए संयुक्त प्रत्याशी खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष हालांकि इस बारे में सवालों को टाल गए जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या भाजपा इस बारे में विपक्षी दलों के साथ आम सहमति बनाने का प्रयास करेगी.

अमित शाह ने कहा, ''आम सहमति ऐसा शब्द है जिसे खूबसूरत तरीके से उपयोग में लाया जाता है. लेकिन हम सभी के साथ चर्चा करेंगे. हम विपक्ष के साथ भी बात करेंगे.'' उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस और वाम मोर्चा ने कहा है कि अगर भाजपा नीत राजग हिन्दुत्व की ओर झुकाव वाले किसी उम्मीदवार को चुनेगी तब विपक्ष की ओर से धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार उतारा जायेगा.

हालांकि सत्तारूढ़ गठबंधन इस बारे में विपक्षी दलों के रुख से अप्रभावित दिख रहा है क्योंकि राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में संख्या बल उनके पक्ष में है. अमित शाह ने हालांकि राष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार के संभावित नामों पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा, ''अभी हमने कोई नाम तय नहीं किया है. हम सबसे पहले राजग के घटक दलों के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद विपक्ष से चर्चा करेंगे.'' राष्ट्रपति चुनाव में इलेक्‍टोरल कॉलेज में कुल 11,04,546 वोट होते हैं और भाजपा नीत राजग दलों के मतों की संख्या करीब 5.38 लाख वोट हैं.

राजग को वाईएसआरसीपी का समर्थन मिलने से उसने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वाईएसआरसीपी आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी है. टीआरएस ने भी समर्थन देने का संकेत दिया है. भाजपा को तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के दोनों गुटों के समर्थन की उम्मीद है. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव जुलाई में होना है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com