यह ख़बर 30 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अमित शाह ने अज़ान की आवाज़ को सुनकर रोका अपना भाषण

कोलकाता:

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता में अपने भाषण के दौरान पास की मस्जिद से अज़ान की आवाज़ आने पर कुछ देर के लिए अपना भाषण रोक दिया।

हालांकि इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक और प्रहार किया। करीब छह मिनट के लिए अपना भाषण रोकते हुए उन्होंने कहा, 'हम रुक जाते हैं। हमें दीदी को कोई मौका नहीं देना चाहिए।'

पश्चिम बंगाल में करीब 27 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं, जो कि साल 2011 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर जाते दिखे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीजेपी अध्यक्ष भाषण स्थल को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ कई दिनों तक हुई उनकी रस्साकशी के बाद कोलकाता के विक्टोरिया हाउस में रैली को संबोधित कर रहे थे। ममता बनर्जी भी 21 जुलाई को शहीद दिवस के मौके पर इसी जगह पार्टी की सलाना रैली को संबोधित किया करती हैं।