अमित शाह आज गुजरात दौरे पर, पाटीदारों को करेंगे मनाने की कोशिश

अमित शाह आज गुजरात दौरे पर, पाटीदारों को करेंगे मनाने की कोशिश

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

अहमदाबाद:

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज सूरत में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जहां पाटीदारों का एक समूह उन्हें, राज्य के नए सीएम और नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित करेगा. बीजेपी और पाटीदारों के बीच आरक्षण को लेकर पिछले लंबे समय से तनातनी बनी हुई है.

ऐसे में अगर यह कार्यक्रम सफल रहता है तो इस नाराजगी में कमी आ सकती है. गुजरात सरकार के मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा खुद दो दिन से शहर में डटकर इस कार्यक्रम की तैयारियों को संभाल रहे हैं. वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि वह इस कार्यक्रम के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.

हार्दिक के ऐलान के बाद शहर की राजनीति गर्मा गई है. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन ने भी कड़े इंतजाम किए हैं और पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. हार्दिक पटेल के पिछले आंदोलन के दौरान सूरत में ही सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी, लिहाजा प्रशासन काफी सर्तकता बरत रहा है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com