पनामा पेपर्स मामले में अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को सम्मन कर सकता है ईडी

प्रवर्तन निदेशालय को इस मामले में अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्यों के जवाब मिल गए

पनामा पेपर्स मामले में अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को सम्मन कर सकता है ईडी

पनामा पेपर्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्यों को जल्द ही सम्मन कर सकता है.

खास बातें

  • ईडी ने 2004 के बाद से विदेश भेजे गए धन के बारे में जानकारी मांगी थी
  • ‘फेमा’ के तहत जारी किए गए नोटिस के जवाब ईडी को मिल गए
  • पनामा पेपर्स मामले की जांच आयकर विभाग भी कर रहा है
नई दिल्ली:

पनामा पेपर्स मामले की जांच के संदर्भ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्यों के जवाब मिल गए हैं और उन्हें जल्द ही सम्मन किया जा सकता है.

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बच्चन परिवार को कुछ समय पहले नोटिस जारी कर 2004 के बाद से आरबीआई की एलआरएस योजना के तहत विदेश भेजे गए धन के बारे में जानकारी देने को कहा था. उन्होंने बताया कि ‘फेमा’ के तहत जारी नोटिस के जवाब ईडी को मिल गए हैं.

VIDEO : पनामा पेपर में घिरे बिग बी

सूत्रों ने बताया, ‘‘जवाब मिल गए हैं. उन्हें जांच के तहत जल्द सम्मन किया जा सकता है.’’ अमिताभ बच्चन का नाम पनामा पेपर्स मामले में आया था और इस मामले की जांच आयकर विभाग भी कर रहा है.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com