यह ख़बर 01 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

उस्ताद अमजद अली खान को मिला गुम हुआ सरोद

नई दिल्ली:

उस्ताद अमजद अली खान को शनिवार की रात लंदन से दिल्ली लौटते समय ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान में गुम हुआ सरोद वापस मिल गया है।

यह सरोद पिछले 45 साल से उस्ताद के साथ था और उनका कहना था कि वह अपने इस सरोद से ‘संवाद’ किया करते थे।

पद्म विभूषण से सम्मानित 68 वर्षीय सरोद वादक ने आज ट्विटर पर घोषणा की कि ब्रिटिश एयरवेज ने उन्हें सरोद उपलब्ध करा दिया है। इसे उन्होंने ‘बिछड़े से मिलन’ करार दिया ।

खान ने ट्वीट किया, बिछड़े से मिलन..ब्रिटिश एयरवेज ने मेरा सरोद लौटा दिया। आपकी दुआओं और प्यार, खासकर मीडिया..के लिए आप सबका धन्यवाद। उस्ताद अपनी पत्नी सुबालक्ष्मी के साथ डार्टिंगटन में 21 जून को प्रस्तुति देने के लिए गए थे। यह कार्यक्रम रबींद्रनाथ टैगोर के जीवन पर आधारित था। वह 28 जून की रात वापस आए।

वह लंदन से वापसी के दौरान अपनी पत्नी के साथ ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान (बीए-143) की प्रथम श्रेणी में सफर कर रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खान ने सोमवार को कहा था कि जब हम 28 जून को दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरे तो मेरा अमूल्य सरोद नहीं मिल पाया। एयरलाइन के लोगों ने मेरे सरोद को ढूंढने की कोशिश की और हमें 4-5 घंटे इंतजार करना पड़ा, लेकिन वे इसे नहीं ढूंढ पाए और कहा कि संभवत: यह अगली उड़ान से आएगा। उन्होंने कहा था, लेकिन अब 48 घंटे से ज्यादा हो गए हैं और मैं किसी खबर का इंतजार कर रहा हूं। इतनी बड़ी एयरलाइन इतनी गैर-जिम्मेदार कैसे हो सकती।