आंध्र प्रदेश में झूला टूटने से 10 वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत, 6 घायल

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में रविवार की रात एक झूला टूटने से उस पर पर बैठी 10 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

आंध्र प्रदेश में झूला टूटने से 10 वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत, 6 घायल

अनंतपुर जिले में रविवार की रात एक झूला टूटने से उस पर बैठी 10 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

खास बातें

  • आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में हुआ हादसा
  • मेले में लगे झूले की एक ट्रॉली अचानक नीचे गिरी
  • लोगों ने झूला अॉपरेटर को किया था आगाह
अनंतपुर (आंध्र प्रदेश) :

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में रविवार की रात एक झूला टूटने से उस पर पर बैठी 10 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं.अनंतपुर जिले में लगे मेले में विशालकाय झूले की एक ट्रॉली का बोल्ट अचानक खुल गया और इसके बाद ट्रॉली बच्चों समेत ऊंचाई से जमीन पर आ गिरी. हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की जान चली गई. बच्ची की पहचान अम्रुता के रूप में हुई है. वह स्थानीय जूनियर कॉलेज के ग्राउंड में लगे मेले में गई थी और इसी दौरान झूले पर बैठी थी.
घायलों को अनंतपुर के जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना को करीब से देखने वालों का कहना है कि उन्होंने देखा कि झूले की ट्रॉली का एक बोल्ट ढीला है.इस बारे में झूले के ऑपरेटर को सतर्क भी किया, लेकिन नशे में होने की वजह से उसने फौरी तौर पर कोई कदम नहीं उठाया.दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने झूले के ऑपरेटर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. 

यह भी पढ़ें : चलते-चलते अचानक रुक गया झूला, इस तरह उलटे लटके रहे लोग, देखें Video


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com