आंध्र प्रदेश, गोवा और दिल्ली में 23 अगस्त को होंगे उप चुनाव, नतीजे 28 अगस्‍त को आएंगे

आंध्र प्रदेश में नंदयाल, गोवा में पणजी और वालपोई तथा दिल्ली में बवाना विधानसभा सीटें रिक्त हैं.

आंध्र प्रदेश, गोवा और दिल्ली में 23 अगस्त को होंगे उप चुनाव, नतीजे 28 अगस्‍त को आएंगे

फाइल फोटो...

खास बातें

  • नामांकन पत्रों की जांच सात अगस्त तक की जाएगी .
  • उप-चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख पांच अगस्त तय की गई है.
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख नौ अगस्त है.
नई दिल्‍ली:

निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को कहा कि आंध्र प्रदेश, गोवा और दिल्ली की विधानसभाओं में रिक्त कुल चार सीटों के लिए 23 अगस्त को उप-चुनाव कराए जाएंगे. मतों की गणना 28 अगस्त को होगी.

आंध्र प्रदेश में नंदयाल, गोवा में पणजी और वालपोई तथा दिल्ली में बवाना विधानसभा सीटें रिक्त हैं.

ये भी पढ़ें...
दिल्‍ली : अरविंद केजरीवाल ने अपने एक पूर्व विधायक को बताया 'गद्दार'

उप-चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख पांच अगस्त तय की गई है. नामांकन पत्रों की जांच सात अगस्त तक की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख नौ अगस्त है.

ये भी पढ़ें...
चुनाव आयोग ने मनीष सिसोदिया को लाभ का पद मामले में दी क्लीनचिट

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है, "आयोग ने चारों विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के तहत होने वाले मतदान में वीवीपैट युक्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) इस्तेमाल करने का फैसला किया है".



आयोग ने कहा, "पर्याप्त संख्या में ईवीएम मुहैया करा दी गई हैं तथा इन ईवीएम के जरिए सुचारू मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं".

(इनपुट आईएएनएस से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com