यह ख़बर 10 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

हरियाणा : कॉलेज में लड़कियों के जींस-टॉप पहनने पर लगा जुर्माना

खास बातें

  • हरियाणा के भिवानी में आदर्श महिला कॉलेज की कुछ लड़कियों को कॉलेज में जीन्स और टॉप पहनने पर सौ-सौ रुपये जुर्माना लगाया गया है।
भिवानी:

हरियाणा के भिवानी में आदर्श महिला कॉलेज की कुछ लड़कियों को कॉलेज में जीन्स और टॉप पहनने पर जुर्माना लगाया गया है। कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं से सौ−सौ रुपये जुर्माने की मांग की है।

दरअसल, कॉलेज में जींस और टॉप पहनने पर रोक है, जब कॉलेज की प्रिंसिपल से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि जींस और टॉप पर रोक लगाने से छात्राओं से छेड़छाड़ कम होगी, वहीं कॉलेज के इस कानून का छात्राएं विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि पहनावे से छेड़छाड़ पर रोक लगाना मुमकिन नहीं है, वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा कॉलेज प्रशासन के फरमान से इत्तेफाक नहीं रखतीं। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com