यह ख़बर 13 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

ग्रुप कैप्टन अमित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया

खास बातें

  • पुलिस ने पूर्व फ्लाइंग ऑफिसर अंजलि गुप्ता को खुदकुशी करने के लिए उकसाने के आरोप में ग्रुप कैप्टन अमित गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
भोपाल:

भोपाल पुलिस ने एयरफोर्स की पूर्व फ्लाइंग ऑफिसर अंजलि गुप्ता को खुदकुशी करने के लिए उकसाने के आरोप में ग्रुप कैप्टन अमित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। एयरफोर्स की पूर्व फ्लाइंग ऑफिसर अंजलि गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुदकुशी की पुष्टि हो गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि दम घुटने से अंजलि की मौत हुई है। वहीं, एयरफोर्स ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। एयरफोर्स के विंग कमांडर आरजी नाटिल की अगुवाई में चार सदस्यों की टीम ने भोपाल आकर अमित गुप्ता से पूछताछ पूरी कर ली है। वहीं भोपाल की पुलिस ने अमित गुप्ता और अंजलि गुप्ता के परिवार को शाहपुरा पुलिस स्टेशन बुलाया था। अंजलि की खुदकुशी के लिए उनकी मां ने उनके मित्र अमित गुप्ता को ज़िम्मेदार ठहराया है। अंजलि की मां ने कहा कि अमित ने अंजलि से शादी का वादा किया था। 35 साल की अंजलि ने भोपाल में अमित गुप्ता के घर में फांसी लगा ली। तब अमित अपने परिवार के साथ भोपाल के बाहर गए हुए थे तभी अंजलि ने फांसी लगाई।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com